Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर से पुराना चाईबासा जानेवाले सड़क मार्ग में जेवियर नगर के पास टूटी पुलिया पर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इस पुलिया का एक तरफ से टूट गई है. पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश में इस पुलिया के किनारे की मिट्टी कटकर बह गयी है. इससे पुलिया के किनारे बड़ा सा गड्ढा बन गया है जो अब ये राहगीरों के लिये खतरा बन गयी है. इस ओर विभाग के अधिकारियों का ध्यान बिलकुल भी नही है. कंही ऐसा ना हो कि विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के बाद नींद से जागे.
गड्ढे की गहराई इतनी अधिक है कि बाइक के अलावे कारें भी इसमें गिरकर समा सकती हैं. लेकिन इसके बावजूद इस समस्या की ओर संबंधित विभाग का ध्यान नहीं है. जबकि यह काफी व्यस्त सड़क है और इसी सड़क से प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे आना-जाना करते हैं. ऐसे में इस गड्ढे में दुर्घटना की प्रबल आशंका बनी हुई है. बगल में ही कृषि विभाग है. डैम भी है जहां से पूरे चाईबासा शहर को पानी की आपूर्ति की जाती है. बावजूद इस गड्ढे की अनदेखी की जा रही है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग-
पुराना चाईबासा निवासी भाजपा नेता दिनेश तुंबलिया का कहना है कि इस गड्ढे की स्थायी भराई जरूरी है. अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. नारायण देवगम एवं संजय देवगम का कहना है कि इस गड्ढे के पास लाइट की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में रात में कोई भी गड्ढे में गिर सकता है. लगातार बारिश होते रहने के कारण गड्ढे की गहराई तथा दायरा बढ़ रहा है. बावजूद संबंधित विभाग उदासीन है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. जल्द ही गांव का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर इसकी शिकायत करेगा.