Chaibasa :- कुमारडूंगी प्रखंड अंतर्गत पातरहातु गांव का विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों के समस्याओं को लेकर मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों के साथ बैठक की.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार को बताना चाहिए की विद्युत विभाग ने शुरुवाती समय से ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बिजली बिल कलेक्शन करने का काम क्यों नही किया. अब जब प्रत्येक ग्रामीण 15 से 20 हजार रुपए बिजली बिल का बकाएदार बन गया है. तब विद्युत विभाग के द्वारा कनेक्शन काट दिया जा रहा है. विद्युत विभाग अगर शुरू से ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल उपलब्ध कराने का काम करता तो ग्रामीणों को परेशान नहीं होना पड़ता. सरकार के इन मनमानियों के विरुद्ध पूरे क्षेत्र के लोगों को गोलबंद कर बकाया बिजली बिल के नाम पर विद्युत कनेक्शन काटे जाने के विरुद्ध आंदोलन चलाया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से शत्रुघ्न कुंकल, सुभाष कुंकल, मजुरा कुंकल, मदन समड, अनुक्रा हेंब्रम, लखन कुंकल, सोमबारी महाराणा, जोतिबा कुंकल, पूनम महाराणा, आसाई समड आदि उपस्थित थे.