Chaibasa :- महाषष्ठी की संध्या शनिवार को गांव से लेकर शहर तक पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का वैदिक उच्चारण के साथ पट खुलते ही जय जयकार से पूरा पंडाल गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे की पूजा अर्चना कर विधिवत आरती की.
दुर्गोत्सव आमला टोला सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति चाईबासा द्वारा आयोजित पूजा उत्सव का विधिवत शुभारंभ समिति के अध्यक्ष उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा के द्वारा विधिवत रूप से दीप धूप प्रज्वलित कर किया गया. साथ ही माता रानी से सबके कल्याण की कामना की गई.
इसके साथ ही बेलबरण का पूजन कार्य के साथ माँ का बोधन, आमंत्रण एव अधिवास पूजन की गई. इस मौके पर समिति के तपन कुमार मित्रा, गोपाल चटर्जी, वेदांत खिरवाल, त्रिशानु राय, दीपांकर दास, रोहित रुंगटा, गौतम सरकार, भरत रुंगटा, कार्तिक सरकार, सोहम बजाज, सुदीप सिन्हा, गौतम रुंगटा, विवेकानंद दिनोदिया, वैभव बजाज, रौशन अग्रवाल, प्रभाष सरकार, दीपक सरकार, पंडित अनूप कुमार मुखर्जी, सहयोगी तपन बनर्जी, पार्थो बनर्जी, विश्वनाथ राय, प्रदूत पात्रो आदि उपस्थित थे.