Chaibasa (चाईबासा) : मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा का वार्षिक चुनाव गरिमामय वातावरण में रुंगटा मैरिज हाउस में संपन्न हुआ. चुनाव प्रक्रिया पूर्व निर्धारित समयानुसार हुई. जिसमें उम्मीदवारों का संबोधन दोपहर 3:25 बजे, मतदान 3:30 बजे से 4:30 बजे तक तथा परिणाम की घोषणा शाम 5 बजे की गई.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति ने समाज गौरव सम्मान से त्रिशानु राय को किया सम्मानित
मतगणना पांच चरणों में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 43 सदस्यों ने भाग लिया. सभी चरणों में मतगणना का निष्पक्ष संचालन किया गया. मतों का विवरण इस प्रकार है :
पहला राउंड:
युवा आशीष चौधरी – 9 मत
युवा नितेश अग्रवाल – 1 मत
दूसरा राउंड (कुल योग):
युवा आशीष चौधरी – 18 मत
युवा नितेश अग्रवाल – 2 मत
तीसरा राउंड (कुल योग):
युवा आशीष चौधरी – 22 मत
युवा नितेश अग्रवाल – 8 मत
चौथा राउंड (कुल योग):
युवा आशीष चौधरी – 27 मत
युवा नितेश अग्रवाल – 13 मत
पांचवां एवं अंतिम राउंड (कुल योग):
युवा आशीष चौधरी – 29 मत
युवा नितेश अग्रवाल – 14 मत

अंततः कुल 43 मतों में से युवा आशीष चौधरी को 29 मत और युवा नितेश अग्रवाल को 14 मत प्राप्त हुए. युवा आशीष चौधरी ने भारी बहुमत से विजय प्राप्त करते हुए वर्ष 2025-26 के लिए मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा के अध्यक्ष पद का दायित्व ग्रहण किया.
चुनाव प्रक्रिया का संचालन युवा मुकेश अग्रवाल (चुनाव पदाधिकारी) एवं युवा ओम प्रकाश केड़िया (सह चुनाव पदाधिकारी) द्वारा निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित वर्तमान अध्यक्ष युवा कन्हैया गर्ग एवं सचिव युवा गोविंद मेहता की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष सम्मान प्रदान किया.
उपस्थित प्रमुख सदस्य
युवा बसंत खंडेलवाल, युवा हर्ष सुल्तानिया, युवा विष्णु अग्रवाल, युवा रवि अग्रवाल, युवा राहुल सर्राफ, युवा निशांत चौबे, युवा ईशान चौबे, युवा जितेश खंडेलवाल, युवा प्रियम चिरानिया, युवा प्रियांशु केडिया, युवा कुनाल डोडराजका, युवा सौबन जैन, युवा मोहित अग्रवाल, युवा अंकित अग्रवाल, युवा पुलकित फिरोजीवाला, युवा कौशिक कुमार फिरोजीवाला, युवा राजेश फिरोजीवाला, युवा पंकज कुमार अग्रवाल, युवा महेश अग्रवाल, युवा पीयूष गोयल, युवा विपुल दायमा, युवा अजय कुमार मोहता, युवा शशांक अग्रवाल, युवा पुनीत सर्राफ, युवा अविनाश खिरवाल, युवा शुभम शर्मा, युवा वैभव बजाज, युवा रोशन अग्रवाल, युवा प्रशांत मेहता, युवा रूपेश सोनी, युवा राहुल विजय, युवा रौनक अग्रवाल, युवा आदित्य राज अग्रवाल, युवा पुरुषोत्तम शर्मा, युवा तनुज अग्रवाल, युवा राकेश बुढ़िया, युवा अनिल मुरारका, युवा सौरभ मुंधड़ा, युवा आलोक जैन, युवा राघव खिरवार, युवा सुशील चौहान, युवा बलराम सुल्तानिया
कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष युवा आशीष चौधरी को बधाई दी और मंच की प्रगति के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : http://“एक शाम श्याम के नाम” श्याम प्रभु के भजनों की गंगा में डुबकी लगाते रहे भक्त