Chaibasa :- नक्सल प्रभावित गोईलकेरा की “गांव की सरकार” गुरूवार को जनसमस्याओं का पुलिंदा लिये उपायुक्त कार्यालय पहुंची। गांव की इस सरकार में गोइलकेरा के जिला परिषद सदस्य के अलावे विभिन्न पंचायतों के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य शामिल थे। गोईलकेरा मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कुइड़ा पंचायत के मुखिया डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई के नेतृत्व में इन पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जनसमस्याओं के समाधान की मांग की है।
क्या समस्या है-
ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि पूरे प्रखंड में पिछले एक साल से कार्डधारियों को राशन नियमित रूप से सही मात्रा में राशन नहीं मिल रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे ठीक किया जाए। बालू घाटों से बालू के उठाव पर फिलहाल प्रतिबंध है। इससे सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मुश्किलें आ रही हैं। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पीसीसी पुल निर्माण, पुल-पुलिया, निजी आवास, आंगनबाड़ी भवन आदि शामिल हैं। बालू की अनुपलब्धता के चलते ये सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। लिहाजा पंचायत स्तर पर बालू की व्यवस्था की जाए। गोईलकेरा स्थित थाना परिसर से लेकर बालिका उच्च विद्यालय तक एक किलोमीटर लंबी सड़क बेहद जर्जर हो चुकी है जिससे आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लिहाजा इसकी मरम्मत करवायी जाए। इसके अलावे सोनुवा प्रखंड के टुनिया से लेकर गोईलकेरा प्रखंड के आमराई कीतापी तक जर्जर हो चुकी डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क की भी मरम्मत की मांग की है। ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों ने बैंकों में बेंककर्मियों के दुर्व्यवहार की भी शिकायत की है।
उनका कहना है कि गोइलकेरा प्रखंड की बैंक ऑफ इंडिया की डलाइकेला शाखा तथा सोनुवा प्रखंड के इसी बैंक की गजपुर शाखा तथा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की महुलडीहा शाखा में ग्राहकों के साथ बैंककर्मी दुर्व्यवहार करते हैं। सरकारी योजनाओं के लाभुकों के खाते खोलने में भी लेटलतीफी की जाती है। इसके अलावे पंचायतों में ग्रामसभा के निर्णयों के अनुकूल सरकारी विभाग द्वारा कार्य करने तथा पंचायतों में विकास कार्य वहां की कार्यकारिणी समिति को दिये बिना नहीं किये जाने की भी पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की है।
उपायुक्त से मिलने वालों में गोईलकेरा के जिला परिषद सदस्य ज्योति मेराल तथा जिला परिषद सदस्य शिव रतन नायक, प्रखंड प्रमुख निरूमनी कोड़ाह, उप प्रमुख प्रधान गुईया, कैदा पंचायत की मुखिया सोमवारी बाहंदा, तरकाकोचा की मुखिया गणेश बोदरा, गोईलकेरा की मुखिया सुनीता मेराल, कदमडीहा की मुखिया द्रोपदी पुरती, गम्हरिया की मुखिया उदय चेरवा, डेबर की मुखिया रानी कुई, कदमडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बुधन सिंह पुरती, कुइड़ा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य चांदमनी बोयपाई समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।