Adityapur: आदित्यपुर स्थित पूर्व के आरआईटी काल के मृतक कर्मचारियों की पत्नियां अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग को लेकर पिछले 22 नवंबर 2022 से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी थीं. जब उनकी बातें नहीं सुनी गई तो मृत कर्मचारियों की पत्नियां 24 जनवरी 2023 से भूख हड़ताल पर बैठी हैं.
भूख हड़ताल का आज पांचवां दिन है लेकिन अब तक इन पीड़ित विधवा महिलाओं का हाल जानने संस्थान का कोई व्यक्ति नहीं आ रहा है. इन आरआईटी के मृतक कर्मी के आश्रितों का कोई सुधि नहीं ले रहा है. अब कर्मियों के पत्नियों का बुरा हाल हो रहा है. हड़ताल पर बैठे मृत कर्मचारी के पत्नीयों में सदाशिव मुखी की पत्नी विमला देवी, जौहर मुखी की पत्नी मुन्नी देवी, कार्तिक मुखी की पत्नी सायबान मुखी, कल्लू नायक की पत्नी छाया देवी, शरद मुखी की पत्नी नीलमणि मुखी शामिल हैं. इनलोगों ने संवाददाता से बात करते हुए कहा कि संस्थान के लोग अब भी कागजी प्रक्रिया की ही बात कह रहे हैं. यह बात पिछले 10 वर्षों से कही जा रही है. जबकि भूख हड़ताल पर बैठी इन महिलाओं का हाल जानने 5 दिनों से जिला प्रशासन के लोग आ रहे हैं.