Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में महिला को पत्थर से कूचकर हत्या करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. मृतक महिला की पहचान चाईबासा से सटे बासाटोंटो गांव की सोमवारी बानरा उम्र 28 वर्ष के रूप में की गयी है. मृतक महिला गत 2 जनवरी से लापता थी.
महिला का शव करलाजोड़ी गांव के पास खंडहरनुमा बंगला के पास के कुआं से बरामद किया है. मामले के संबंध में पांड्राशाली ओपी अंतर्गत मटकोबेड़ा निवासी मृतका की मां सुखमति हेंब्रम ने अपनी बेटी की हत्या करने के संबंध में मुफ्फसिल थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मुफस्सिल थाना पुलिस ने अनुसंधान कर महिला के पति चोकरो बानरा और उसकी पहली पत्नी सुनीता बानरा समेत दो अन्य सहयोगी करलाजोड़ी निवासी रवि रोशन पुरती (19 वर्ष) व मोजोडिम्बा गांव निवासी कमलेश बुतिया (21 वर्ष) गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक पदाधिकारी के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है. बताया जाता हैं कि करलाजोड़ी गांव में बैल चराने वालों ने सुनसान जगह में बंगले के पास सूखे कुएं में लाश देखा तो इसकी सूचना गांव वालों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. महिला का चेहरा पहचान छिपाने के लिए पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो ने हत्यारोपियों से कड़ी पूछताछ की और बताया कि पहली पत्नी और पति मिलकर दूसरी पत्नी को प्रताड़ित किया करते थे। घटना के दिन भी महिला के साथ मारपीट की थी. इनके अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर घटना में संलिप्त इनकी पहली पत्नी सुनीता बानरा एवं दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपितों ने अपने अपराध स्वीकार करते हुए यह बात बताया कि उक्त महिला के पति चोकरो बानरा एवं उसकी पहली पत्नी सुनीता बानरा ने षडयंत्र रचकर 5 हजार रुपये की सुपारी देकर सोमवारी बानरा की हत्या करवायी है. पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन मोबाइल जब्त किया है. छापामारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, महिला सदर थाना प्रभारी मीनू कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, पुलुिस अवर निरीक्षक दशरथ महतो, मुफ्फसिल थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.