Chaibasa : बिहार सरकार के पूर्व कल्याण मंत्री दिवंगत गोवर्धन नायक के पार्थिव शरीर का पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत कुमारडुंगी प्रखंड के छोटारायकमान गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनका निधन उनके पैतृक गांव में हो गया था. वे विगत 2 वर्षों से बीमार चल रहे थे.
उनके अंतिम संस्कार के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन के द्वारा सम्मान सहित पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर को तिरंगे से ढककर सलामी दी गई. इस मौके पर सांसद गीता कोड़ा, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सहित उपस्थित अन्य लोगों के द्वारा पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया. जिसके बाद स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार अंत्येष्टि किया गया.
ज्ञात हो कि वर्ष 1937 में जन्मे दिवंगत पूर्व मंत्री बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री एवं आदिवासी कल्याण मंत्री रहे हैं.