Chaibasa:- चाईबासा-झींकपानी एन एच 75 की बदहाल गड्ढेनुमा सड़क की स्थिति और धूल से परेशान ग्रामीणों ने सिंहपोखरिया में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया. ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक दीपक बिरुवा, जिला परिषद सदस्य राजश्री सवैंया, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, मुंडा धर्नुजय देवगम मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा दीकू सवैंया ने की.
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सड़क खराब होने से एन एच 75 के दोनों ओर बसे ग्रामीण काफी परेशान हैं. सड़क गड्ढों और धूल उड़ने से परेशान हैं, लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. सड़क किनारे बसे घर और दुकान धूल से भर जा रहा है.
खराब चापाकल की होगी मरम्मती
इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पास चापाकल खराब होने से उत्पन्न पेयजल समस्या को रखा. जिस पर विधायक ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की और बुधवार तक चापाकल मरम्मती करने को कहा.
संवेदक को दिया जल्द काम शुरू करने का निर्देश
विधायक दीपक बिरुवा ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद कहा कि सड़क का टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सड़क की दुर्दशा और जनसमस्याओं को देखते हुए संवेदक को जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है. इसके बाद श्री बिरुवा ने ऑन द स्पॉट एनएच के कार्यपालक अभियंता और कार्यकारी एजेंसी के साइट इंचार्ज से फोन पर बात कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गितिलपी से टुंगलुई तक एन एच 75 ई में हर दिन पानी छिड़काव करने का निर्देश दिया. इस निर्देश के बाद दो घंटे बाद ही पानी छिड़काव काम शुरू कर दिया गया. बैठक में जिला परिषद सदस्य राजश्री सवैंया, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी ने कहा प्रशासन से भी जनहित में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की जाएगी.
शाम 6 गुल हो जाती है बिजली
इसके अलावा ग्रामीणों ने बड़ी ज्वलंत समस्या बताई कि हर दिन शाम 6 से 10 बजे तक बिजली काट दी जाती है. बच्चे पढ़ नहीं पाते है, जरुरी कामकाज ठप हो जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि बिजली अन्य समय काटे, बच्चों के पढ़ाई के समय में बिजली काटने से आक्रोश बढ़ रहा है. ग्रामीण आंदोलन करने का निर्णय लिया। इस पर विधायक दीपक बिरुवा ने विभागीय अधिकारियों से बात कर आवश्यक निर्देश देते हुए व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिए. बैठक को नवीन सवैंया, शंकर सवैंया, सामु सवैंया आदि ने भी संबोधित किया.