Chaibasa:- झारखंड निषाद विकास संघ पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के नगर कमेटी के नेतृत्व में स्थानीय शीतला मंदिर नीमडीह परिसर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए भारत की आजादी का 75वाँ वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय झंडे की सलामी दी गई एवं सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाकर देशभक्ति के नारे लगाए गए। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जिला अध्यक्ष महेंद्र निषाद एवं कोल्हान प्रभारी राजू निषाद ने संयुक्त रूप से फहराया। इस अवसर में बच्चों एवं उपस्थित निषाद समाज के लोगों के बीच चॉकलेट एवं मिठाइयां का वितरण किया गया। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी लोगों ने राष्ट्रीय पर्बों को मनाने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया संरक्षक पप्पू निषाद, नगर अध्यक्ष जगदीश निषाद, जिला सचिव विनोद निषाद, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमराज निषाद, जिला सचिव घनश्याम प्रसाद, नगर महासचिव दीपक निषाद, नगर सचिव रोशन निषाद, श्याम नंदन प्रसाद, पिंकी देवी, विनय निषाद, नितिन निषाद, राजू निषाद, जिला संगठन प्रभारी मुकेश निषाद, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रोहन निषाद, लँगलु निषाद मत्स्य सोसायटी के अध्यक्ष विनोद निषाद, सचिव ललन निषाद, ननका निषाद, चंदन निषाद, प्रेम निषाद, मिथुन निषाद, आदि ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।