Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल के नेतृत्व में हब्स ऑफ लर्निंग के तहत हिंदी व अंग्रेजी में अंतरविद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 7 विद्यालयों के 72 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इसमें एसजेडीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा, एकलव्य मॉडल प्लस टू रेसिडेंशियल गर्ल्स स्कूल, डीएवी एनआईटी, स्टीम पब्लिक स्कूल, केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल जगन्नाथपुर, कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय सिजुलता के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के लेखन कौशल के विकास में सहायक हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. कक्षा तीसरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय था 21वीं सदी का भारत, आज के युग में कंप्यूटर का महत्त्व और विजन 2047. डीएवी चाईबासा की छात्रा सृष्टि सिंह, सुहाना दास, शिवांगी सिंह, कनक सुल्तानिया, निर्जरा प्रधान व वेदांश सतपथी को पुरस्कृत किया गया. स्टीम पब्लिक स्कूल चालियामा की छात्रा प्रेरणा बोदरा, साक्षी पति, नसीबन गोप, सुनीता महतो को पुरस्कृत किया गया. केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल जगन्नाथपुर की छात्रा श्रुति सिंह, संगीता सुरीन, संगीता उरांव, संगीता सुरेन को पुरस्कृत किया गया. कॉन्सेप्ट पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर की छात्रा शराबोना चटर्जी व जवाहर नवोदय विद्यालय सिजुलता के छात्र रितिक कुमार महतो को भी पुरस्कृत किया गया. इस प्रतियोगिता का संयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष एस बी सिंह ने किया.