पानी का जलस्तर हुआ नीचे, इलाके में कई बोरिंग फेल
Chaibasa (Rohan Nishad) : शहर से सटे ग्रामीण इलाकों के गुटूसाई, महुलसाई में इन दिनों भीषण गर्मी और चिलचिलाते धूप से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के दावे फेल होते दिख रहे हैं. पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा होने से इलाके में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है. क्षेत्र में कई लोगों ने अपने सुविधा अनुसार बोरिंग करवाया, परंतु जलस्तर नीचे होने से बोरिंग फेल हो गई है.
इसे भी पढ़ें : पेयजल की स्थिति गंभीर : चापाकल धंसा, जलमीनार भी रुक रुक कर दे रहा पानी
जिससे लोगों की गढ़ीकमाई लाखों रुपया बर्बाद हो गया है और लोग मायूसी है. मोहल्ले के मुन्नी गोप ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि रोजी रोटी के लिए सुबह जाना पड़ता है. जिसके चलते सुबह 4 बजे भोर से पानी भरने के लिए उठती हूं, परंतु जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पाता है. जिससे परेशानी बढ़ गई है.
वंही स्थानीय शंकर गोप ने कहा कि सुबह मुझे काम के साथ-साथ बच्चों को स्कूल जाना रहता है और नाश्ता बनाने के लिए पानी की आवश्यकता होती है. परंतु पानी जरूरत के अनुसार नहीं मिलता है और कोई भी काम समय पर नहीं हो पता है. गुटूसाई इलाके में पीएचडी विभाग द्वारा पीसीसी सड़क के बीचो बीच कई जगहों पर पाइप लगाने के नाम पर तोड़कर छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों को आने जाने में भी दिक्कत हो रही है.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : नल के नीचे घंटों इंतजार के बाद मिलता है पानी, ग्रामीणों ने फूंका पुतला