© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
Table of Contents
Toggle
विज्ञापनमृत युवक विप्लव मजूमदार आदित्यपुर दो स्थित रोड नंबर 11 का रहने वाला है। रविवार को सुबह 8:00 अपने घर से जमशेदपुर टिन प्लेट एलेन कोचिंग एग्जाम के लिए घर से निकला था, रविवार को दोपहर 1:30 बजे परिवार वालों के साथ आखिरी बातचीत हुई थी। सोमवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास खड़गपुर टाउन थाना अंतर्गत सिद्धार्थ लॉज के कमरे में विप्लव मजूमदार मृत पाया गया है। बताया जा रहा है कि मृत युवक जेईई मेंस क्लियर कर चुका था तथा जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था। सूचना मिलने के बाद घर में मातम का माहौल छा गया है, परिवार के लोग खड़गपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।