Chaibasa :- सेल किरीबुरू जेनरल ऑफिस कार्यालय परिसर में विभिन्न मजदूर संगठनों की संयुक्त मोर्चा ने बोनस, 39 माह का एरियर, दासा में बेसिक का 10% और दासा का एरियर को लेकर संयुक्त मोर्चा का धरना और प्रदर्शन किया गया. संयुक्त मोर्चा मे CITU, AITUC, INTUC, HMS, और झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु शामिल रहे.
मजदूर संगठन के संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि कर्मचारीयों को बोनस, पूजा से पहले देने की मांग किया गया है, सरकार द्वारा तय दुरस्त भत्ता का 10% भुगतान करने की मांग की गई है, सेल प्रबंधन द्वारा खदान कर्मियों पर शोषण को बर्दास्त नही किया जाएगा. जरूरत पड़े तो झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस पूरे दम पर सड़क पर उतरेगा और बोकारो की चिमनी का धुंआ को बंद करेगा, खदान क्षेत्र के कर्मचारियों को बहुत ठगा गया. सेल के ऐतिहासिक लाभांश पर खदान का बहुत बड़ा हाथ है. कर्मियों का मनोबल सेल प्रबंधन ना तोड़े. उत्पादन बढे उस पर ध्यान दें प्रबंधन, बोनस को लेकर दोहरी मापदंड ना अपनाए और कर्मियों का हक दिलाये अन्यथा आंदोलन को सामना करने को तैयार रहे.
उन्होंने बताया कि 10 प्रतिशत दासा खदान कर्मियों का हक है और इस हक पर हमला अब बर्दास्त नही किया जायेगा. संयुक्त मोर्चा मिल कर लड़ने की बात कही है. NJCS नेताओं कर्मचारीयों के हित में काम करें अन्यथा अपने ही सदस्यों का विरोध का सामना करना पड़ सकता है. कर्मचारियों का झंडा ढोते ढोते कंधा कमजोर हो चुका है, अब NJCS को खदान कर्मी कंधा देने को तैयार है. अपने हक की लडाई संगठित हो कर लड़ने को खदान कर्मी आगे निकल चुके हैं. कई बार ठगी का शिकार भी हो चुके हैं, खदान प्रबंधन ना तो सही इलाज दे पा रही है और ना सही सामाजिक व्यवस्था. जरूरत पड़ने पर हर प्लेटफॉर्म पर सेल प्रबंधन और NJCS सदस्यों का खदान कर्मी विरोध करने को तैयार है.
इस आंदोलन में मजदूर नेता राजेन्द्र सिंधिया, रमेश प्रधान, शहजादा अहमद, बदन गिरी, सुनील पासवान, अक्षय कुमार, पंकज महतो, जगमोहन सामद, दिलीप झा, रामा परीडा, युगल आदि दर्जनों शामिल हैं.