Chaibasa:- सारंडा के घने वन क्षेत्र में भयानक एवं जहरीले सांपों का मिल जाना आम बात है। जहरीले सांप के डर से बड़ों बड़ों की भूत भाग खड़ी होती है। कौन सा सांप जहरीला है और कौन सा सामान्य इसकी पहचान एक तजुर्बेकार सपेरा व जानकार ही कर सकते हैं। रविवार की दोपहर मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के आवास के सामने कि परिसर के अंदर प्रवेश द्वार पर एक भयानक एवं जहरीले वीपर सांप को देख अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ से आने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हेड कॉन्स्टेबल बॉबी थॉमस ने मौके पर पहुंच कर जहरीले को सांप खेल-खेल में पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।
इस संदर्भ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के हेड कॉन्स्टेबल बॉबी थॉमस की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इसके बारे में बॉबी थामस ने बताया कि सांपों को पकड़ने एवं उससे लोगों को बचाने का न सिर्फ उन्हें अनुभव है बल्कि एक अच्छा प्रशिक्षण भी उन्होंने एनडीआरएफ से लिया है। इस संदर्भ में लिया उनके अदम्य साहस की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। बताया जाता है कि वीपर स्नैक न सिर्फ जहरीला होता है, बल्कि बहुत तेजी से दीवार पर उपर चढ़ता है।