Chaibasa :- जिला परिषद सभागार में जिला परिषद की स्थायी समिति स्वास्थ्य-शिक्षा समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, सिविल सर्जन साहिर पॉल आदि शामिल हुए.
जिला परिषद उपाध्यक्ष सह समिति के अध्यक्ष रंजीत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य-शिक्षा समिति की इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के साथ उनके मंतव्य लिए गए हैं. साथ ही जिले भर में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में सुधर को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही जिले में स्थित सभी स्कूलों एवक शिक्षकों की संख्या उपलब्ध कराने को शिक्षा विभाग को कहा गया है. इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता की जानकारी ली गई. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले भर में स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रमों को लेकर जानकारी ली गई. जिले भर में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, कर्मचारियों, दवा आदि की कमी की जानकारी मांगी गई है. जिस पर सिविल सर्जन के द्वारा अगली बैठक में सारी जानकारी उपलब्ध करवाने की बात कही है.