Adityapur: आदित्यपुर थाना से सटे आदित्यपुर विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने 12 नए डिजिटल मीटर के साथ 22 हजार नगद व अन्य सामान चुरा ले गए हैं. इस संबंध में आदित्यपुर पुलिस को सूचना दी गई है.
घटना की जानकारी देते विद्युत कर्मी
विद्युत सहायक अभियंता संजय महतो ने दूरभाष पर बताया कि बताया कि वे शहर से बाहर पटना हैं, चोरी का प्रयास शुक्रवार रात को भी चोर ने किया था जिसमें नगद 22 हज़ार चुराए गए थे.वही शनिवार देर रात भी चोरों ने दोबारा धावा बोलते हुए अलमारी तोड़कर एक हज़ार नगद चोरी कर ली है। जिसकी सूचना थाना को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसका नतीजा हुआ कि चोरों ने दोबारा दबिश दी चोरों ने ने ताला तोड़कर एक पेटी में रखे 12 डिजिटल मीटर की भी चोरी कर ली है. इन्होंने बताया कि थाने के सटे कार्यालय में चोरी होना गंभीर बात है।