Chaibasa:- आजादी की 75वीं वर्षगांठ और 76वां स्वतंत्रता दिवस मना चुके हैं, उसके बावजूद भी झारखंड में आज भी कई ऐसे गांव हैं जंहा ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल भी नसीब नही हो रहा है. उन्हीं गांव में से एक पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया प्रखंड का है. पेयजल की समस्या किसी गांव में हो तो यह बहुत दुर्भाग्य है देश का, कि आज भी हम चूआँ का पानी पीने को विवश हैं. यह हम जनप्रतिनिधियों के लिए भी शर्म की बात है. उक्त बातें युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई ने कहा.
उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि हम इमानदारी से अपने क्षेत्र का काम करने में नाकाम हैं. विभागों से जनहित में काम करवाने को हम नाकाम हैं. क्षेत्र में काम का क्या मापदंड होना चाहिए ये जनता को बताना चाहिए. हमारी अज्ञानतावश “ग्राम सभा” अवश्य कमजोर हो रही है. हम जागरूक नहीं हैं. पढ़े लिखे युवाओं को अपने गांव पंचायतों की जनसमस्याओं पर काम करने के लिए आगे आना होगा. विभाग के पदाधिकारी हमारी जन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई कर समाधान करें. हमें भी दो कदम विभाग के सहयोग में आगे आना होगा तभी बदलाव संभव है.
उपायुक्त से मुलाकात कर हाट गम्हरिया प्रखंड के दुदजोड़ी गांव के यत्र सेरेंग बुरूसाई टोला में पेयजल की जल्द समाधान की पहल करेंगे. समाधान नही होने की स्थिति में ग्रामीणों संग उपायुक्त कार्यालय पर शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर अनशन करने से भी नहीं चूकेंगे. शुद्ध पेयजल देश के जनता का अधिकार है और जनता की समस्याओं का समाधान ही हमारा लक्ष्य है. मौके पर युवा कांग्रेस के मझगांव विधानसभा अध्यक्ष गोविंद पाठ पिंगुवा एवं ग्रामीण उपस्थित थे.