Gua– बडा़जामदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कांडेनाला पुलिया खराब सड़क के समीप जगन्नाथपुर के दो व्यवसायियों रंजीत कुमार साहनी एंव दुर्गा निषाद को मोटरसाईकल सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने ओवर टेक कर उनकी मोटरसाईकल रोक पिस्टल सटाकर हजारों रूपये लूटकर टंकुरा जंगल की ओर फरार हो गये। यह घटना 25 मई की शाम लगभग 4 बजे की है।
लूटपाट की घटना के शिकार जगन्नाथपुर के व्यवसायी रंजीत साहनी उर्फ झरिया ने बताया की वह अपनी हीरो होण्डा साइन मोटरसाईकल से बडा़जामदा क्षेत्र से दो बोरा वनोत्पाद खरीदकर और हमारे साथ मेरा पडो़सी जगन्नाथपुर निवासी दुर्गा निषाद भी दो बोरा वनोत्पाद खरीद वह अपनी लूना वाहन पर अलग-अलग लोड कर दोनों साथ में जगन्नाथपुर की ओर निकले थे। तभी शाम लगभग 4 बजे काला रंग की पल्सर मोटरसाईकल पर सवार तीन अज्ञात लोग हम लोग को ओवर टेक कर बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत कांडेनाला पुलिया पास खराब सड़क पास दोनों की मोटरसाईकल को रोक दिया एंव हम दोनों को पिस्टल सटाकर हमसे लगभग 9 हजार और दुर्गा निषाद से लगभग 26 हजार रूपये, रंजीत का एक मोबाईल जिसका नम्बर 9204261090, दुर्गा का एक मोबाईल जिसका नम्बर 9931346057 है को लूटकर पुलिया पास की उपर चढा़ई से टंकुरा जंगल की ओर भाग गया। रंजीत साहनी ने बताया की अपराधी जिस काला रंग की पल्सर मोटरसाईकल पर थे ऊसका उपर का नम्बर तो नहीं देख पाये थे लेकिन नीचे का नम्बर 0226 था। संभावना जताई जा रही है कि इस लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल अपराधी टंकुरा क्षेत्र के किसी गांव के होंगे, जो निरंतर ऐसे छोटे-छोटे व्यापारियों पर नजर रख मौका देख लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
सूत्रों अनुसार एक सप्ताह पूर्व भी जगन्नाथपुर के एक वनोत्पाद की खरीद-बिक्री करने वाले व्यवसायी को कांडेनाला क्षेत्र में ही इसी गिरोह के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त व्यवसायी भयवश पुलिस से शिकायत नहीं की। लगातार घट रही ऐसी घटना से व्यवसायियों में इस अपराधियों के गैंग से भारी भय व्याप्त है तथा अब वे अपना-अपना कारोबार बंद करने का मन बना रहे हैं।