Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी की गई तीनों दोपहिया वाहनों को बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01 दिसंबर 2025 की रात्रि में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सेफरॉन होटल के पार्किंग के बाहर से दो मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी (कुल 03 वाहन) अज्ञात अपराधियों द्वारा चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-193/2025 दिनांक 02.12.2025 धारा 303(2) BNS 2023 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

विशेष टीम का गठन
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसने गुप्त सूचना के आधार पर जिला स्कूल मैदान से दो अपराधियों एवं एक विधि-विरुद्ध किशोर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की तथा उनकी निशानदेही पर हवाई अड्डा रोड किनारे झाड़ी से चोरी की गई मोटरसाइकिलें एवं स्कूटी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने दो अन्य सहयोगियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
- बागुन लुगून, उम्र 19 वर्ष, पिता- रेगा लुगून, साकिन- खप्परसाई, थाना- मुफ्फसिल, जिला- प. सिंहभूम चाईबासा
- अभिमन्यु तियु, उम्र 24 वर्ष, पिता- नंद किशोर बाबुराम तियु, साकिन- खप्परसाई, थाना- मुफ्फसिल, जिला- प. सिंहभूम चाईबासा
(एक विधि-विरुद्ध किशोर भी गिरफ्तार)

