आदित्यपुर | गुवा संवाददाता
शिक्षा का अलख जगाने एवं शिक्षकों की पेशेवर दक्षता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस (सीएई), नई दिल्ली के तत्वावधान में झारखंड एल ज़ोन (जमशेदपुर संभाग) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का शुभारंभ 3 जनवरी 2026 को डीएवी एनआईटी आदित्यपुर, जमशेदपुर के सभागार में हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएवी गुवा, डीएवी चिड़िया, डीएवी झींकपानी, डीएवी बहरागोड़ा, डीएवी नोवामुंडी तथा डीएवी एनआईटी आदित्यपुर के कुल लगभग 185 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए झारखंड एल ज़ोन की क्षेत्रीय सहायक रीजनल ऑफिसर सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि डीएवी संस्था का सुदृढ़ प्रबंधन शिक्षकों एवं प्राचार्यों को एक मंच पर लाकर अनुभवों के आदान–प्रदान का सशक्त अवसर प्रदान करता है। उन्होंने प्रभावशाली, प्रायोगिक एवं आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि बदलते परिवेश एवं डिजिटल युग में शिक्षकों की भूमिका और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।
उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थियों का ज्ञानस्तर पहले से कहीं अधिक उन्नत है, ऐसे में शिक्षकों को नवाचार, प्रभावी संप्रेषण कौशल एवं जिम्मेदारी के साथ शिक्षण पद्धतियों को रूपांतरित करना होगा।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों के शिक्षकों को अलग-अलग कक्षाओं में वर्गीकृत कर एक्सपर्ट मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जो अत्यंत शिक्षाप्रद एवं लाभकारी सिद्ध हुआ।
कार्यशाला की मॉनिटरिंग में डीएवी चिड़िया के डॉ. शिवनारायण सिंह, डीएवी बहरागोड़ा के मुकेश कुमार, डीएवी झींकपानी के विवेकानंद घोष, डीएवी गुवा की माधवी पाण्डेय तथा डीएवी नोवामुंडी के प्रशांत कुमार भुईयां सक्रिय रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम की सफलता में डीएवी एनआईटी आदित्यपुर के शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा। प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रमुख प्रशिक्षकों में कौशिक चटर्जी, अशोक कुमार खुण्टिया, देवब्रत चक्रवर्ती, अभय कुमार सिन्हा, सुधा रानी एवं जे. रामा शामिल रहे।
बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति ने इस सेमिनार को सफल, उपयोगी एवं प्रेरणादायी बना दिया।




