Manoharpur : मनोहरपुर कोयल नदी के दौरान दो बच्चों को डूबता हुआ देख बगल में नहाते हुए बीएसएफ के जवान ने बच्चो को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. उन्होंने एक बच्चे को तो डूबने से बचा लिया पर दूसरे बच्चे को बचाने के क्रम में दूसरा बच्चा के साथ खुद डूब गये.
इसे भी पढ़ें : नशे की हालत में नदी पार करना पड़ा महंगा, चली गयी जान
स्थानीय युवको द्वारा लगभग डेढ़ घंटे के कड़ी मकसत के बाद बीएसएफ जवान व बच्चे को नदी की गहराई से निकाला गया. जिन्हें गभीर स्थिति में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जंहा इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. मृतको में मनोहरपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी रिटायर्ड आर्मी व वर्तमान में तामिलनाडु में डीएससी पैड पे पदस्थापित राजेश रंजन कुजूर व इंदिरा नगर निवासी सुकवन होरो का 11 वर्षीय पुत्र एरोन होरो है. मनोहरपुर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदरा नगर निवासी राजेश रंजन कुजूर,उसके पुत्र आनेक्स कुजूर व अनेक्स का दोस्त एरोन होरो तीनो एक साथ संत अगस्तीन कॉलेज के पास कोयल नदी में पुल के पास शुक्रवार की सुबह नहाने गए थे. नदी में नेक्स कुजूर जो राजेश रंजन कुजूर का पुत्र है और एरोन होरो जो सुकवन होरो का पुत्र है दोनो एक साथ नदी में नहा रहे थे. नहाने के दौरान दोनों डूबने लगे तो राजेश रंजन ने पानी मे छलांग लगा पहले अपने पुत्र को डूबने से बचाया. उसके बाद उनके पुत्र का साथी एरोन होरो को डूबने से बचने के कर्म में दिनों नदी की गहराई में डूब गए. आसपास नदी में नाहा रहे लोगों ने हल्ला गुला किया तो कुछ युवकों ने दोनों को पानी की गहराई में खोजने लगे. लगभग सवा घंटा बाद दोनों को बाहर निकाला गया. आनन फानन में उन्हें इलाज हेतु मनोहरपुर सीएचसी लाया गया. जंहा इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.