Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सारंडा के बालिबा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ 26 वीं बटालियन के कैंप पर वज्रपात होने लगा, जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए. जिनमे से सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी की इलाज के दौरान निधन हो गया. जबकि 3 जवान घायल हैं.
सारंडा में तैनात सीआरपीएफ कैंप पर गिरी बिजली, 4 जवान घायल, डीआईजी ने की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान 15 मई को समय लगभग 05.30 बजे अपराह्न में छोटानागरा थानान्तर्गत बलिबा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 26 BN के 2IC (द्वितीय कमान अधिकारी) एम० प्रोबो सिंह, सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, स०अ०नि० सुरेश भगत एवं स०अ०नि० चंदलाल हांसदा, जिलाबल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ईलाज के क्रम सी०आर०पी०एफ० 26 BN के 2IC (द्वितीय कमान अधिकारी) एम० प्रोबो सिंह द्वारा निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिए है तथा जख्मी 1. सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, 2. स०अ०नि० सुरेश भगत एवं 3. स०अ०नि० चंदलाल हांसद, जिलाबल की स्थिति स्थिर है, जो सेल अपस्ताल किरीबुरू एवं टाटा मेन अपस्ताल, नोवामुण्डी में ईलाजरत है.
पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची एवं सी०आर०पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रॉची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से उक्त जख्मी पदाधिकारी को उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची भेजा जा रहा है.
झारखण्ड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बल 2IC (द्वितीय कमान अधिकारी) एम० प्रोबो सिंह, सी०आर०पी०एफ० 26 BN को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करते है.
http://नक्सल विरोध अभियान से सीआरपीएफ जवानों को लेकर लौट रही वाहन पलटा, 8 जवान घायल, 6 गंभीर