Chaibasa : सदर अनुमंडल पदाधिकारी के सभागार में शनिवार को विधायक दीपक बिरुवा की उपस्थिति में प्रशासन व व्यापारियों की बैठक हुई। जहां शहर के मुख्य मार्ग एवं बाजार में अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाने को लेकर मंथन किया गया।
बैठक में कहा गया कि व्यापारी एक सप्ताह के अंदर अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण स्वयं हटा लेंगे। वरना प्रशासन कार्रवाई करेगा। यह भी कहा गया कि दुकानों के सामने सामान रखकर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे रास्ता बेहद संकरा होता जा रहा है। इसके पूर्व शहर में पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश नगर परिषद को दिया गया, ताकि शहर को व्यवस्थित किया जा सके।
वही नगर परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न जगहों में पार्किंग के लिए 14 जगह चिन्हित किया जा चुका है। जहां जल्द ही पार्किंग की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई। पार्किंग स्थल पर व्यवस्थित ढंग से खड़ी की जाएगी। पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ी करने के लिए मार्किंग की जाएगी। इसके अंदर ही वाहन को पार्किंग किया जाएगा। इसके बाद भी यदि वाहन यहां वहां खड़ी मिलती है उसे जुर्माना वसूली जाएगी। इसके अलावा मंगला हाट परिसर की साफ सफाई के अलावा वहां व्यवस्थित ढंग से दुकान लगाने की बात कही गई।
उधर तांबो चौक पर सुबह व शाम को लग रही मार्केट को व्यवस्थित ढंग से लगाने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया। ताकि जान माल की हानि नहीं हो। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष कुमार, अंचलाधिकारी बुडाय सारू, चैंबर के मधुसूदन अग्रवाल, राजकुमार ओझा, नितिन प्रकाश, वकील खान, जिला बार एसोसिएशन के महासचिव रामेश्वर पासवान समेत नगर परिषद के सीटी मैनेजर संतोष बेदिया, लोकेश कुमार, ठेला खोमचा समिति के पदाधिकारी आदि शामिल थे।