Gua:- गुआ गोलीकांड के शहीदों की श्रद्धांजलि सभा आगामी 8 सितंबर को भव्य तरीके से किया जाएगा। इस श्रद्धांजलि सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन होगा। यह बातें आगामी 8 सितंबर को गुआ गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन की तैयारियों के लिए गुआ सेल के डायरेक्टर बंगला में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन कर रहे चक्रधरपुर विधायक सह झामुमो जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि 1980 में गुआ बाजार स्थित एक जनसभा को संबोधित कर रहे आदिवासियों पर पुलिस प्रशासन ने अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिससे वहां मौजूद 11 आदिवासी शहीद हो गए थे। इन्हीं शहीद होने वाले शहीदों की श्रद्धांजलि तथा शहीदों के परिवारों को सम्मान देने के लिए हर साल 8 सितंबर को शहीद दिवस मनाते चले आ रहे हैं। इसी दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद होने वाले शहीदों के परिवारों को सही सम्मान देते हुए उन्हें नौकरी दी गई थी।
आगामी आने वाले 8 सितंबर को गुआ में भव्य तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए विभिन्न तैयारियां की गई और झामुमो पार्टी के कार्यकर्ताओं को विभिन्न प्रखंडों से प्रभार दिया गया, ताकि यह श्रद्धांजलि सभा ऐतिहासिक रहे। 8 सितंबर गुवा गोलीकांड के श्रद्धांजलि सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा चारों विधानसभा क्षेत्र के विधायक, मंत्री एवं कई दिग्गज शामिल होंगे। साथ ही इसकी तैयारी को लेकर आगामी 30 अगस्त को नोवामुंडी में बैठक रखी गई है।
इस दौरान इस मौके पर झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, जिला उपाध्यक्ष प्रेम नाथ गुप्ता, राहुल आदित्य, इकबाल अहमद, संतोष महतो, वृंदावन गोप, रिमू बहादुर, इजहार राही, अशोक दास, दीपक प्रधान, सोहेल अहमद, दुर्गा देवगम, शमशाद आलम, शंकर बोबोंगा, अभिषेक सिंकु, सेदेस सरदार, रोशन तिर्की, फिरोज अहमद सहित काफी संख्या में झामुमो के कार्यकर्तागण मौजूद थे।