Chaibasa:- वीर शहीद निर्मल महतो शहादत दिवस के अवसर पर झामुमो ने अपने दिवंगत नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता महान क्रांतिकारी वीर शहीद निर्मल महतो को याद किया. झामुमो पश्चिम सिंहभूम जिला समिति के निर्देशानुसार जिला के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर स्थानीय कमिटी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर अपने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर लालकिला टुंगरी चाईबासा में भी झामुमो कार्यकर्ताओं ने झामुमो के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष वीर शहीद निर्मल महतो को शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर झारखंड आंदोलन में वीर शहीद निर्मल महतो के योगदान को याद करते हुए जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि निर्मल महतो झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेताओं में शामिल रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष के रूप में वे एक कुशल नेतृत्वकर्ता थे जो झारखंडियों के साथ होने वाले अन्याय और शोषण के खिलाफ हमेशा मुखर रहते थे इसके कारण वे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. 8 अगस्त 1987 को जमशेदपुर में उनकी हत्या ने पूरे झारखंड को झकझोर दिया था, उनके शहादत के बाद ही झारखंड मुक्ति मोर्चा को पहली बार राष्ट्रीय पहचान मिला था. झारखण्ड आन्दोलन में उनके अमूल्य योगदान को हम कभी भी भुला नहीं सकते हैं.
कार्यक्रम में जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, चाईबासा नगर पर्षद अध्यक्ष डोमा मिंज, जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिरका, वरिष्ठ झामुमो कार्यकर्ता राजकिशोर बोयपाई, हिमांशु कुमार राय, विश्वनाथ बाड़ा, लल्लन खान, मो० शहजाद, मो० आदिल, राजेश कुमार महतो, कमिल हुसैन, सद्दाम हुसैन, मो० तवरेज, सोनु, मुल्तान अंसारी, बीरसिंह तामसोय, मो० अल्ताफ, सावन देवगम, शैलेश पुरती, मो० शहनवाज, मुमताज सरदर, चन्दू कारवा शामिल रहे.