Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोईलकेरा प्रखंड अंतर्गत संतरा वन क्षेत्र में रविवार सुबह एक दंतैल जंगली हाथी के हमले में 47 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति और 10 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
हाथी के हमले में युवक की मौत, पत्नी किसी तरह बची जान
घर के पास हुआ अचानक हमला
जानकारी के अनुसार, घटना गोईलकेरा थाना क्षेत्र के संतरा वन क्षेत्र अंतर्गत अमराई कितापी गांव के तोपनोसाई टोला की है। रविवार सुबह परिवार के सदस्य अपने घर के पास मौजूद थे, तभी अचानक जंगल की ओर से निकले दंतैल हाथी ने हमला कर दिया। हाथी ने महिला को अपनी सूंड से पकड़कर पटक-पटक कर मार डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

महिला को बचाने में घायल हुए पति और बेटा
महिला को बचाने के प्रयास में उसका पति रंजन टोपनो और 10 वर्षीय बेटा काहिरा टोपनो भी हाथी के हमले की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर चोटें आईं। परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे।
घायलों को चाईबासा किया गया रेफर
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिता-पुत्र को पहले चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
फसलों को भी पहुंचा नुकसान
हाथी के हमले के दौरान आसपास के खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी गांव के पास काफी देर तक घूमता रहा, जिससे लोग घरों में दुबके रहे।
वन विभाग ने जारी की सतर्कता चेतावनी
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि हाथी को जंगल की ओर भगाने के लिए वनरक्षियों की टीम तैनात की गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है और हाथी को दूर रखने के लिए पटाखे भी वितरित किए गए हैं।
चार दिनों में हाथी के हमले से पांच मौतें
गौरतलब है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में पिछले चार दिनों के भीतर जंगली हाथियों के हमलों में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इससे पहले टोंटो, मुफ्फसिल और गोईलकेरा थाना क्षेत्रों में भी हाथी के हमलों में चार लोगों की मौत हो चुकी है।
ग्रामीणों में दहशत, स्थायी समाधान की मांग
लगातार हो रहे हाथी हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। स्थानीय लोग वन विभाग से हाथियों के स्थायी समाधान, निगरानी व्यवस्था और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
http://पश्चिमी सिंहभूम में हाथी के आतंक से तीन ग्रामीणों की मौत, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल


1 Comment
Pingback: मतकमहातु–कमारहातु में संयुक्त मागे पर्व 27 फरवरी को - The News24 Live