Manoharpur :- मनोहरपुर में रेलवे संपती चोरी मामले में मनोहरपुर रेल सुरक्षा बल ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि इसी मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी गिरक्टरी को ले सुरक्षा बल प्रयासरत है. रेल सम्पति चोरी को ले मनोहरपुर आरपीएफ थाना में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है.
बीते मंगलवार देर रात छापामारी के दौरान दो आरोपी को आरपीएफ पुलिस ने उन्ही के घर से गिरफ़्तार किया है. जबकी मनोहरपुर बाज़ार निवासी तीसरा आरोपी मुकेश गुप्ता के घर पर भी पुलिस द्वारा दबिश दी गई. लेकिन मुकेश गुप्ता को गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है. वहीं पुलिस उसे गिरफ़्तार करने के लिए संभावित ठिकानो पर छापामारी कर रही है. मामले में फ़िलहाल गिरफ़्तार दोनो आरोपी मनोहरपुर का रहने वाला अरविंद गुप्ता एवं ललन ठठेरा है. इनके खिलाफ रेल थाना कांड संख्या 3/22 रेलवे संपती (विधि विरुद्ध क़ब्ज़ा) अधिनियम, 1966 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ़्तार दोनो आरोपीयों को बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा भेज दिया गया है. मामले का उद्भेदन करते हुए आरपीएफ पुलिस ने बताया कि रेलवे संपती की चोरी को लेकर सभी आरोपी वांछित है. रेलवे संपती चोरी के वारदात को रोकने को लेकर आरपीएफ पुलिस काफ़ी गंभीर व सतर्क है. इधर आरपीएफ पुलिस के इस कारवाई से रेलवे संपती चोरी में संलिप्त कारोबारियों में हड़कंप है.