सरायकेला: ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीएम पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से दो सगे भाई शिक्षक की डांट से नाराज होकर रात भर हॉस्टल से गायब रहे। दोनों भाई स्कूल के पास झाड़ियों में छिपे रहे। जिन्हें बुधवार सुबह पुलिस प्रशासन और परिजनों की तत्परता से बरामद किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए बच्चों के चाचा शंकर महतो ने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ज़िलिंगसोरेन गांव के रहने वाले चारकु महतो के पुत्र 8 वर्षीय सुजीत कुमार ,5 वर्षीय अमित कुमार(दोनो काल्पनिक नाम) छुट्टी के बाद 23 जनवरी को मिलन चौक एलडीएम पब्लिक स्कूल पहुंचे थे। जहां मंगलवार शाम खेलकूद के बाद दोनों भाई हॉस्टल में गए और फिर वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों को होने पर तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी गई। रात भर परिजन बच्चे के लापता होने से परेशान रहें ।देर रात ईचागढ़ पुलिस समेत चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को भी मामले से अवगत कराया गया खोजबीन के बाद दोनों भाई स्कूल के पास जंगल के झाड़ियों में छिपे मिले। पूछताछ के बाद दोनों बच्चों ने बताया कि शिक्षक की डांट से नाराज होकर बच्चे स्कूल छोड़ भागे थे। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार ठाकुर ने बताया कि दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया है। इधर दोनों बच्चों रात भर झाड़ियों में थे जहां इनके साथ अनहोनी की आशंका बनी थी। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में अक्सर जंगली हाथियों के निकलने की भी घटनाएं सामने आती हैं।