Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र से बदमाशों के द्वारा दो नाबालिग लड़कियों को अपहरण कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. बीती रात को दोनों नाबालिग लड़कियां अपने घर के पास शौच करने गई थी, इस दौरान बदमाश दोनों को उठाकर अपहरण कर छोटा हाथी वाहन से ले गए.
बदमाश एक छोटा हाथी वाहन से दोनों लड़कियों को बैठाए थे और दूसरे वाहन में अपहरण करने वाले बदमाश बैठे थे. इस दौरान रास्ते में गाड़ी की गति धीमा होने पर दोनों लड़कियां गाड़ी से कूदकर भाग गई और गोईलकेरा थाना क्षेत्र गोटम्बा गाँव पहुंची. दोनों लड़कियों ने इस गाँव में सहिया के घर में रातभर शरण ली. घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह स्थानीय मुखिया वहां पहुंचे और दोनों लड़कियों को लेकर सोनुआ थाना पहुंचाया. पुलिस को सारी बात बताई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.