Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा माओवादियों नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में झारखण्ड पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 02 (दो) कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उनके पास से हथियार, कारतूस एवं आईईडी बनाने से संबंधित सामान बरामद, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. उक्त बातें पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कही.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सली झारखण्ड राज्य में 10 वर्षों से रहकर नक्सली घटना को अंजाम दे रहा था. आईईडी लगाकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचा रहा था. पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस जवानों को सफलता मिली है.
उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप एवं एरिया कमेटी सदस्य शिवा को गिरफ्तार किया गया. दोनों नक्सली के उपर 40 से भी अधिक नक्सल कांड दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सलियों ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के केन्द्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश के द्वारा किया जाता है. महिला दस्ता सदस्यों का शारीरिक शोषण, करवा चुका है कई महिला सदस्यों का अवैध गर्भपात भी करवाया गया है.
ओड़िसा के विस्फोटक लूट कांड में था शामिल
गिरफ्तार नक्सली में से एक नक्सली एरिया कमेटी सदस्य शिवा था. शिवा उड़ीसा राज्य के राउरकेला जिला के केबोलांग थानान्तर्गत ग्राम बांको में विस्फोटक लूट में भी शामिल था.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान – सारंडा क्षेत्र में पुलिस एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए लगातार भ्रमणशील है. इस दस्ते पर प्रभावी कार्रवाई हेतु समय-समय पर प्राप्त आसूचना के आधार पर झारखण्ड पुलिस, कोबरा, सी०आर०पी०एफ० एवं झारखण्ड जगुआर इत्यादि बलो द्वारा अभियान संचालित किया जाता है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 30 अगस्त 2025 को गुप्त आसूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के शीर्ष नक्सली अपने दस्ता के विभिन्न कमांडरों जैसे-रवि सरदार, जयकांत, अरूण, संदीप, शिवा, रिसीभ, अपटन, सनत, अमित मुण्डा, भुनेश्वर उर्फ सालुका कायम एवं अन्य सदस्यो के साथ जरराईकेला थानान्तर्गत सारंडा क्षेत्र में कुछ बड़ी घटना कारित करने यथा-सुरक्षा बलों को लक्षित करने के लिए आई०ई०डी० लगाने तथा नये लोगों को संगठन में भर्ती करने हेतु भ्रमणशील है. उक्त आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पारस राणा, भा०पु०से०, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), चाईबासा के नेतृत्व में झारखण्ड पुलिस (चाईबासा पुलिस) एवं कोबरा 209 BN. की संयुक्त टीम गठन कर एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया.
दो नक्सलियों गिरफ्तार :
अभियान के क्रम में 31 अगस्त 2025 के पूर्वाह्न में जराईकेला थानान्तर्गत सांरडा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र से प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के 02 (दो) कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से पिस्टल -1, कारतूस -11, मैगजीन -2, वॉकी-टॉकी-2, डेटोनेटर एवं आईईडी बनाने से संबंधित सामान बरामद किया. इस संबंध में अग्रतर कारवाई की जा रही हैं.
नक्सलियों के संगठन में महिला सदस्यों का होता है शोषण :
उक्त गिरफ्तार नक्सलियों के द्वारा खुलासा किया गया कि प्रतिबंधित भा०क०पा० (माओ०) नक्सली संगठन के केन्द्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश के द्वारा महिला दस्ता सदस्यों के साथ शारीरिक शोषण किया जाता है तथा कई महिला सदस्यों का अवैध रूप से गर्भपात करवाया गया है.
गिरफ्तार नक्सली :
1. सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम, सा० गोरनाम पो० बीजापुर जिला बीजापुर छत्तीसगढ़
2. एरिया कमेटी सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबु पे० दुमा बोदरा सा० जोमरो टोला जोजोडीह, थाना कुचाई जिला सरायकेला
Share this: thenews24live
Like this:
Like Loading...