जमशेदपुर : राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर का 74 वां स्थापना दिवस समारोह एनएमएल सभागार बर्मामाइंस में मनाया गया.
इस अवसर पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ० चंद्रू कुमार असनानी मुख्य अतिथि थे. इनके अलावा विशिष्ट अतिथियों के रूप में आईएमएमटी के निदेशक डॉ. रामानुज नारायण उपस्थित थे .
इस मौके पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ० सी के असनानी ने कहा की राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला जमशेदपुर अनुसंधान और प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है . यहाँ कार्यरत सभी वैज्ञानिको का राष्ट्र के ओद्योगिक जगत के विस्तार एवं नए तरह के खोज और अविष्कार के माध्यम से देश को प्रगति की ओर ले जाने में अहम् योगदान है. यह गर्व की बात है की हम सभी लोगों को इस संस्थान से किसी न किसी रूप में जुड़ने का मौका मिलता है . उन्होंने पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित प्रक्रियाओं, अपशिष्ट प्रबंधन आदि की आवश्यकता पर भी चर्चा की.
इस कार्यक्रम में एनएमएल के पूर्व निदेशक डॉ. इंद्रनील चट्टोराज एनएमएल के निदेशक डॉ० नरेश चन्द्र मुर्मू ने बही अपने विचार व्यक्त किये .
कार्यक्रम के अंत में डॉ० सी के असनानी ने वैज्ञानिकों और तकनीशियनों सहित मेधावी स्कूली बच्चों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया .
1
Trending
- Adityapur Asia Election: आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) का चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए इन्दर अग्रवाल व संतोष खेतान ने किया नामांकन
- Adityapur Bebco Toyota completes 25 years : बेब्को टोयोटा की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य कार्यक्रम
- आपत्तिजनक फोटो वायरल होने से बढ़ा तनाव, महिला ने फिल्मी अंदाज में खाया सल्फास हुई मौत….
- तीन वांछित नक्सली अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से जारी इस्तेहार की तामिला
- Adityapur Tribal Day Preparation: विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी अधिकार दिवस के रूप में मनाएगा आदिवासी संगठन, कोल्हान से जुटेंगे 10 हज़ार आदिवासी
- Adityapur Purendra met Electrical Superintendent Engineer: एक सप्ताह से मीरुडीह (पुरानी बस्ती) अंधेरे में डूबा
- गुलकेड़ा गोप (ग्वाला) परिवार सामाजिक बहिष्कार का झेल रहे दंश, डीसी से लगाई न्याय की गुहार
- Demolished the Naxals’ bunkers : जवानों ने नक्सलियों के बंकर किए ध्वस्त, 2 आइईडी और अन्य सामग्री बरामद, किया नष्ट