Chaibasa :- भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले के दस चयनित विद्यालयों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता (Foundation Literacy and Numeracy – FLN) के क्रियान्वयन का मूल्यांकन करने के लिए राँची से आए यूनिसेफ़ के राज्य स्तरीय सलाहकार पल्लवी शॉ ने आज नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होने प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह के साथ विद्यालय में एफएलएन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली एवं बच्चों की दैनिक उपस्थिति का जायजा लिया.
अपने निरीक्षण के क्रम में वर्ग एक से वर्ग तीन के बच्चों के साथ वो रू-ब-रू भी हुई. उनका विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वाक्यों एवं संख्याओं को समझने के स्तर का मूल्यांकन किया. बच्चों द्वारा दिए गए जबाब श्यामपट्ट पर पूछे गए प्रश्नों के सटीक जबाब से वे काफी प्रभावित हुई एवं प्रधानाध्यापक को और बेहतर करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
मालूम हो कि भारत सरकार ने 5 जुलाई 2021 को बेहतर समझ और संख्यात्मक ज्ञान के साथ पढ़ाई में प्रवीणता के लिए निपुण (National Initiative for Proficiency in reading with Understanding and Numeracy – NIPUN) भारत मिशन की शुरुआत की है. जिसका मुख्य उद्देश्य 3 से 9 वर्ष तक की आयु के बच्चों की सीखने की आवश्यकताओं को पूरा करना है. इस मिशन के तहत यह सुनिश्चित करना है कि देश का प्रत्येक बच्चा अगले पाँच वर्षों में एफ एल एन को अनिवार्य रुप से प्राप्त कर ले.
विद्यालय निरीक्षण के क्रम में यूनिसेफ़ की राज्य सलाहकार पल्लवी के साथ समग्र शिक्षा अभियान पश्चिमी सिंहभूम के रघुवर तिवारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह, विज्ञान शिक्षिका मिनाक्षी सहाय उपस्थित थी.