Chaibasa:- 53 वर्ष पूर्व 19 जुलाई 1969 को 14 प्राइवेट बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था. इसलिए प्रत्येक वर्ष 19 जुलाई को सभी बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया जाता है. इसी अवसर पर और वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण किए जाने के योजना के विरोध में जैन मार्केट चौक के सामने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन चाईबासा यूनिट द्वारा एक सभा एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें चाईबासा में स्थित सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों के कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार रखा.
इस दौरान कर्मचारियों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी को याद किया. जिनके द्वारा सभी प्राइवेट बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था. तत्पश्चात कर्मचारियों ने वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण कर उद्योगपतियों के हाथ में सौंपने के योजना का पुरजोर विरोध किया. इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. सभा एवं धरना प्रदर्शन का संचालन डीबर हेंब्रोम ने किया. इस सभा एवं धरना प्रदर्शन में विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने भाग लिया. जिसमें मुख्य रूप से लक्ष्मीनारायण लागूरी, सुखदेव बारी, अमित कुमार, रमन कुमार, ज्योति सिंह, श्वेता कुमारी गुप्ता, राम प्रकाश मारडी, सदानंद विरूली, जगरनाथ लागूरी, ओम कारवा, रायबू मंडल, देबू घोष एवं संजय प्रसाद शामिल रहे.