आदित्यपुर: राम भक्त भगवान श्री राम के आदर्शो को अपनाकर समाज में योगदान देकर बेहतर समाज का निर्माण करें. राम के आदर्शों का अनुसरण कर उनके विचारों तक जन-जन तक पहुंचाने का काम करें .उक्त बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने राम नवमी के अवसर पर आदित्यपुर स्थित झामुमो कार्यालय में कहीं.
चंपई सोरेन, मंत्री
मंत्री चंपई सोरेन रामनवमी के मौके पर आदित्यपुर समेत आसपास के क्षेत्र में अखाड़ा समितियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. मंत्री ने कई अखाड़ा समितियों में जाकर महावीरी पताका के समक्ष मथा टेका और राज्य के विकास खुशहाली की कामना की. मंत्री ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई अखाड़ा समितियों में शामिल होते हुए रामनवमी के उपलक्ष पर मंदिर उद्घाटन, जागरण कार्यक्रम, अखाड़ा खिलाड़ी सम्मान समारोह में शामिल हुए. मंत्री चंपई सोरेन ने इस मौके पर कहा की भगवान राम के आदर्शों को सभी समुदाय के लोगों को अपनाना चाहिए. भगवान राम ने अत्याचार दुराचार दूर करने समाज में ऊंच-नीच की भेद भावना को खत्म करने जैसे कई संदेश दिए हैं .जिसे अपना कर राम भक्त एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं।