Chaibasa (चाईबासा) : रोटरैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा के आगामी सत्र 2026–27 के लिए रोटरेक्टर विकास गुप्ता को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष चुना गया है। यह चयन क्लब के लिए युवा नेतृत्व और सेवा गतिविधियों को नई ऊर्जा देने वाला माना जा रहा है।
रोटरी क्लब चाईबासा का 65वां पदस्थापन दिवस संपन्न, विकास दोदराजका बने अध्यक्ष हिना ठक्कर सचिव
इस अवसर पर क्लब द्वारा Official Club Visit (OCV) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निकुंज बजोरिया (डिस्ट्रिक्ट रोटरैक्ट रिप्रेजेंटेटिव – DRR) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान DRR निकुंज बजोरिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास गुप्ता को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

अनुभव और नेतृत्व से नई दिशा की उम्मीद
उल्लेखनीय है कि विकास गुप्ता पूर्व में Merchant Navy में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वे चाईबासा के एक युवा व्यवसायी और सक्रिय समाजसेवी के रूप में पहचाने जाते हैं। उनके अनुशासन, अनुभव और सेवा-भावना से क्लब को संगठित और प्रभावी दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गणमान्यजनों की उपस्थिति
कार्यक्रम में क्लब के वर्तमान अध्यक्ष विनय लोधा, सचिव केशव डोडराजका, सहित रोटरैक्ट क्लब के सभी सदस्य, वरिष्ठ रोटेरियन, पूर्व पदाधिकारी एवं अतिथि मौजूद रहे। सभी ने विकास गुप्ता को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
सेवा और युवा नेतृत्व का स्वर्णिम अध्याय
क्लब ने विश्वास व्यक्त किया कि विकास गुप्ता के नेतृत्व में सत्र 2026–27 रोटरैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा के लिए सेवा, सामाजिक सरोकारों और युवा नेतृत्व विकास का एक स्वर्णिम अध्याय सिद्ध होगा।
