Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के उलीडीह गांव में ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा को जमीन विवाद में अपराधियों ने गोली मार कर घायल करने के मामले के बाद रविवार को अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर रांची-चाईबासा मुख्य सड़क मार्ग एनएच-75ई उलीडीहमोड़ पर जाम कर दिया है. सड़क जाम में ग्रामीण और ग्रामीण मानकी मुंडा संघ के लोगों द्वारा किया गया.
इसे भी पढ़ें : Criminals shot rural Munda : जमीन विवाद में अपराधियों ने ग्रामीण मुंडा को मार दी गोली, डॉक्टरों ने किया रेफर
सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं है. इसलिए दिनदहाड़े एक निर्दोष ग्रामीण मुंडा पर जानलेवा हमला किया गया. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अपराधियों को जब तक गिरफ्तारी नहीं होगा सड़क जाम रहेगा.
ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किए जाने से एनएच 75ई पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही. इस दौरान लोग काफी परेशान रहे. सड़क जाम की घटना के सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी और ग्रामीण के बीच वार्ता काफी देर तक चलती रही. चक्रधरपुर एसडीपीओ के आश्वासन पर द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम किसी तरह खुलवाया गया.
बता दें कि शनिवार को दोपहर चक्रधरपुर थाना अंतर्गत उलीडीहमोड़ के समीप ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली मारकर फरार हो गया था.
बाद में दीपक बोदरा को गोली लगने के बाद चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर ईलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. घायल दीपक बोदरा सड़क किनारे झोपड़े में पत्तल पुड़ा मीट और देसी हडियाँ रासी बेचने का कारोबार करता है. इधर समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम हैं।
इसे भी पढ़ें : धनबाद : जमीन व्यवसायी कृष्णा मंडल को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, रेफर