एसडीओ के समझाया, नहीं माने ग्रामीण
Chaibasa :- चकधरपुर प्रखंड के हतनातोडग पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बरकानी में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने पर वोट बहिष्कार कर दिया. ग्रामीण साढ़े तीन किलोमीटर पक्की सड़क की मांग कर रहे है.
मामले की जानकारी मिलने पर एसडीओ रीना हांसदा व अंचलाधिकारी गिरजानन्द किस्कू मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने और शाम के 5 तक एक भी वोट नहीं डाला. ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया है.
एसडीओ के समझाने पर भी नही माने ग्रामीण
इस संबंध में एसडीओ रीना हांसदा व अंचलाधिकारी गिरजानन्द किस्कू ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए डीपीआर बनाया गया हैं. लेकिन अचार संहिता लगने के कारण सड़क नहीं बन रहा हैं. उन्होंने बताया कि पेटेढ़ीपा से बोंडी तक साढ़े 3 किलोमीटर सड़क 4 करोड़ 11 लाख 88 हजार रुपये में सड़क निर्माण का स्वीकृति मिली हैं. अचार संहिता के बाद सड़क निर्माण चालू किया जाएगा. लेकिन ग्रामीण नहीं माने और वोट बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क नही बनेगा तब तक वोट नही देंगे.
जनप्रतिनिधि नही देते गांव पर ध्यान
मालूम हो कि बूथ में 441 वोटर है. ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधि इस गांव को ध्यान नहीं देते हैं. जिसके कारण ग्रामीण नाराज हैं और वोट बहिष्कार कर दिये.
इसे भी पढ़ें :- http://इस गांवों के ग्रामीणों ने नही डाले एक भी वोट, 396 ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार