Chaibasa : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मतकमहातु, टुंगरी तथा गितिलपी इलाके में एसटी जमीन के अवैध हस्तांतरण की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. शनिवार को टुंगरी में ऐसे ही एक मामले में मतकमहातु के ग्रामीणों ने मिलकर गांव के ही एक ग्रामीण की जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास को विफल कर दिया. वहीं कब्जेदार ने बिना किसी विरोध के जमीन छोड़ दी. इसके बाद ग्रामीणों ने जमीन पर सरना झंडा गाड़ दिया.
इसे भी पढ़ें :- जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर डीसी से मिले भुक्तभोगी, पूर्व सदर सीओ गोपीनाथ उरांव पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग, जानें डीसी ने क्या कहा


