Chaibasa : कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के दिकू बलकांड गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस में महिलाओं से दुर्व्यवहार व मारपीट मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।
इसे भी पढ़ें :-
सरस्वती पूजा विसर्जन जुलुस में विवाहिता से दुर्व्यवहार का आरोप
रविवार को घटना की लिखित शिकायत चाईबासा स्थित एससी – एसटी थाने सदर में करने के बाद सोमवार को भुईयां समाज के लोगों ने दिकुबलकांड में घटना के विरोध में बैठक की और घटना की निंदा की। बैठक में भोंडा, गुड़गांव, तिरिलपी, सरडिया, ठेंगरा तथा लखीमपोसी व दीकु बलकांड आदि गांवों के लोग थे। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखंड भुईयां समाज के जिलाध्यक्ष महावीर नायक ने की।
महावीर ने कहा कि 17 फरवरी को समाज की महिलाओं व बुजुर्गोंं के साथ जो अभद्रता एवं मारपीट की घटना हुई थी वह न केवल निंदनीय है बल्कि दंडनीय भी है। जिस तरह से समाज की महिलाओं व माताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी व अपशब्द कहे गये वो क्षमा योग्य नहीं है। इस घटना से भुईयां समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। बैठक में इस मामले की उपायुक्त से भी शिकायत करने का फैसला लिया गया।
महिलाओं ने कहा कि मारपीट तथा अभद्र व्यवहार की इस घटना के बाद उनमें असुरक्षा का डर समा गया है। कहीं भी फिर से हमले हो सकते हैं। इसलिए पुलिस को भी इसपर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिये। ज्ञात हो कि बीते शनिवार को दिकु बलकांड में सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस में कथित रूप से महिलाओं के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया था। रविवार को इसकी लिखित शिकायत एससी एससी थाना चाईबासा सदर में की गयी है।
इस बैठक में ग्रामीण मुंडा वनमाली नायक, हरीश चंद्र नायक, दिलीफ नायक, कीर्तन नायक, अजीत नायक, द्रोपदी देवी, अनुसुईया नायक, फूलेश्वरी देवी, संजू नायक, पार्वती नायक, सुभाष नायक, सूरज नायक समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
http://सरस्वती पूजा विसर्जन जुलुस में विवाहिता से दुर्व्यवहार का आरोप