Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2021-23 की छठी कार्यकारिणी समिति की बैठक होटल कैफेटेरिया में अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में रखी गई। इस दौरान पिछले बैठक के सभी कार्यों की संपुष्टि की गई।
बैठक में शहरी विकास समिति के चेयरमैन श्याम गोयनका के द्वारा होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि के बारे में विस्तृत चर्चा कर उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही चक्रधरपुर अनुमंडल में एक बैठक वहां के सदस्यों के द्वारा जून माह में आयोजित की जाएगी। साथ ही जगन्नाथपुर में 12 जून को सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही चेंबर के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश केडिया के सुझाव पर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 25 पौधा स्थानीय जुबली तालाब में लगाने का निर्णय लिया गया जिसमें पौधे का व्यवस्था करने के लिए इम्तियाज खान जी को जिम्मेवारी दी गई। इसमें उपस्थित उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश केडिया, महासचिव पंकज भालोतिया, सह सचिव छोटेलाल तामसोए, सह सचिव छोटे लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्याम गोयंका, इम्तियाज खान, गौरव मुधडा, पंकज आहूजा, होटल समिति के चेयरमैन मनीष गुप्ता और अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।