Chaibasa:- चक्रधरपुर अनुमंडल में पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, खान एवं भूतत्व समिति के चेयरमैन छोटे लाल गुप्ता खासमहाल एवं लीज समिति के चेयरमैन इम्तियाज खान चक्रधरपुर के सम्मानित सदस्य प्रदीप भागेरिया एवं विकास गुप्ता के नेतृत्व में चक्रधरपुर अनुमंडल में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान 20 नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण किया। इस क्रम में सभी व्यवसायियों को चेंबर से जुड़ने में होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही चेंबर की ओर से नए नए उद्योग लगाने के बारे में बताया गया और इसमें जितनी भी चेंबर के तरफ से सहायता हो सकेगी की जाएगी। इसमें उद्योग विभाग की भी सहायता ली जाएगी। नए उद्यमियों को ट्रेनिंग देकर नए उद्योग स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही बैंक के द्वारा सभी छोटे छोटे उद्यमियों को ऋण की व्यवस्था भी की जाएगी।
© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
