West Singhbhum : DC कुलदीप चौधरी के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन पर अंकुश लगाने के निर्देश का दिखने लगा असर, 100 सीएफटी बालू वाहन सहित को जप्त

Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा जिला अंतर्गत अवैध खनन, भंडारण, परिवहन पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने का सख्त निर्देश संलग्न पदाधिकारी को दिया गया है.

जप्त वाहन

जिसके तहत जिला, अनुमंडल, अंचल, थाना स्तर पर संबंधित पदाधिकारी के द्वारा अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखी जा रही है. इसी के आलोक में अहले सुबह चक्रधरपुर व आनंदपुर अंचल क्षेत्र में अंचल अधिकारी व संबंद्ध पदाधिकारी के द्वारा अवैध बालू उत्खनन या परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया.

अभियान चलाते अंचलाधिकारी

छापेमारी के क्रम में चक्रधरपुर अंचल क्षेत्र के जुगीबेड़ा में उत्खनन कर परिवहन करते हुए तकरीबन 100 सीएफटी बालू वाहन सहित को जप्त किया गया. इसके साथ ही आनंदपुर क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट जाओमित्रि व रंगोल्डा का निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है.