Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम यादव, गोप, प्रधान, ग्वाला समाज के तत्वाधान में 1962 के रेजांगला युद्ध के शहीदों की स्मृति में शौर्य दिवस का आयोजन किया गया. अहीर रेजिमेंट बनाने को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
इससे पूर्व यदुवंशी समाज के लोग चाईबासा स्थित क्लब मैदान में एकत्रित हुए. इस दौरान समाज के लोगों ने बिहारी क्लब मैदान में रेजांगला युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और सरकार से मांग की गई की रेजांगला के युद्ध में 114 अहीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की थी. इसलिए उनकी आहुतियों को ध्यान में रखते हुए अहीर रेजिमेंट बनाया जाए. आज उन्ही शहीदों को याद कर रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया. इस दौरान हजारो की संख्या में शामिल लोगों ने जय यादव-जय माधव के नारे लगाया.
साथ ही अहीर रेजिमेंट हक है हमारा के नारों के साथ रैली शाहिद पार्क, सदर बाजार पोस्ट, ऑफिस चौक, कोर्ट उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया. पुन बस स्टैंड होते हुए बिहारी क्लब में समापन हुआ. इस अवसर पर संगठन की तरफ से उपायुक्त के माध्यम से केंद्र सरकार से अहिर रेजीमेंट बनाने की मांग के लिए ज्ञापन दिया गया. पूरे जिला भर से यदुवंशी समाज के लोग हजारों की संख्या में एकजुट हुए.
मौके पर हरदेव यादव, राजू यादव, बसंत यादव, अमित यादव, सुनील यादव, भास्कर महाकुड़, चतुर्भुज बारिक, विनोद कुमार यादव, अनिल यादव अमित यादव, दिलीप यादव, अनिल यादव, टिंकू यादव, धनेश यादव, पांचू यादव, अमन यादव, अरविंद यादव, पवन यादव, वतन यादव, लिल्टु यादव, विजय यादव, विजयराज यादव, छोटू यादव, मंटू यादव, गोलू यादव, पप्पू यादव समेत हजारों की संख्या में यादव गोप प्रधान ग्वाला यदुवंशी समाज के लोग एकत्रित हुए.