Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे समर क्रिकेट कैंप के तहत आज जिला अंडर 16 टीम का मुकाबला जमशेदपुर की अंडर 16 क्रिकेट टीम से हुआ. जिसे मेजबान टीम ने 69 रनों से जीत हासिल कर दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व 21 मई को खेले गए पहले मैच में भी पश्चिमी सिंहभूम ने जमशेदपुर को 6 विकेट से पराजित किया था.
इसे भी पढ़ें :- 16वीं ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की टीम ने संत विवेका को 92 रनों से किया पराजित
