Chakradharpur (चक्रधरपुर): चक्रधरपुर शहर में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. तंबाकू पट्टी रोड के निवासियों को पिछले 10 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे उन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. चक्रधरपुर नगर परिषद के अधिकारियों की अनुपस्थिति में, नगर परिषद के मिस्त्री राजकुमार और सिटी मैनेजर ने बताया कि मोटर खराब हो गया है, जिसके कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आने के बाद ही कोई समाधान निकाला जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : http://उपायुक्त से पेयजल संकट की शिकायत, चापाकल धंसने से बलांडिया के 60 परिवार प्रभावित
यह समस्या केवल तंबाकू पट्टी रोड तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे चक्रधरपुर शहर में गर्मियों के दौरान पानी की कमी एक आम बात हो गई है. चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना, जिस पर 60 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, अभी तक धरातल पर नहीं उतरी है. लगभग 29 करोड़ रुपये जारी होने के बावजूद, शहरवासियों को अभी तक एक बूंद पानी भी नहीं मिली है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने इस स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है.
उन्होंने कहा कि यह योजना ‘सफेद हाथी’ साबित हो रही है और इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए. उन्होंने पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए कार्यों पर भी आपत्ति जताई और दोनों प्रमंडलों में पिछले 5 वर्षों में हुए विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
श्री पांडे ने कहा कि यदि शहरी जलापूर्ति योजना को लागू किया जाता है, तो शहरवासियों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया, ताकि यह योजना धरातल पर उतर सके और लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके.
इसे भी पढ़ें : http://पेयजल की स्थिति गंभीर : चापाकल धंसा, जलमीनार भी रुक रुक कर दे रहा पानी