Kharswan : खरसावां प्रखंड के बागरायडीह निवासी लखींद्र प्रधान को मुख्यमंत्री राहत कोष से अपने बेटे के इलाज के लिए एक लाख रुपए की सहायता राशि मिली. इस राशि से लखींद्र प्रधान अपने बेटे रजत प्रधान का इलाज करायेंगे.
विधायक दशरथ गागराई ने लखींद्र प्रधान को एक लाख का चेक सौंपा. खरसावां विधायक दशरथ गागराई की सार्थक पहल पर लखींद्र प्रधान को मुख्यमंत्री राहत कोष से यह राशि मिली. मालूम हो कि लखींद्र प्रधान के 3 वर्षीय पूत्र रजत प्रधान का ईलाज नियमित रूप से ओडिशा के कटट स्थित ऑर्थोपेडिक्स हॉस्पिटल चल रहा है. रजत प्रधान बोन डिसऑर्डर से संबंधित एक बीमारी से ग्रसित है. लंबे समय से इलाज चलने के कारण उसकी आर्थिक आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गयी थी.
इस पर विधायक दशरथ गागराई ने सार्थक प्रयास करते हुए ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन कर चिकित्सा हेतु अनुदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री राहत से कोष लखींद्र प्रधान को बेटे के इलाज के लिये एक लाख रुपये की सहायता की. इधर विधायक दशरथ गागराई ने बेटे रजत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और परिवार को हर संभव मदद को आश्वस्त किया.