Chaibasa:- मंझारी प्रखंड में सुरासाई से बरकीमारा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण में कार्यरत मजदूरों ने सरकारी दर से मजदूरी भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल से की है. माधव चंद्र कुंकल ने कार्यस्थल पर मजदूरों से मुलाकात कर जानकारी ली तो पाया की संवेदक के द्वारा न्यूनतम मजदूरी के नाम पर मात्र 250 रुपया भुगतान किया जा रहा है, जो पंचायत में संचालित योजनाओं के मजदूरी दर से भी कम है.
जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि संवेदकों के द्वारा मजदूरों के गरीबी के फायदा उठा कर कम मजदूरी देकर काम लिया जा रहा है, जो श्रम विभाग के नियम के विरुद्ध है. रालीबेड़ा के पास स्तिथ तालाब के किनारे बन रहे गार्डवाल भी काफी कम हाइट का बन रहा है. जिससे दुर्घटना होने की संभावना है. मौके पर शंकर बिरुवा, मुक्ता टुडू, जमुना टुडू, हिटोम टुडू, दुर्गा टुडू, लालमुनि पूर्ति, सुना मुंडुईयां, सनातन बिरुवा, माजो टुडू, सींगो सोरेन, सालगी टुडू, मोहन सिंह बिरुवा आदि मजदूर उपस्थित थे.