Chaibasa:- महिला कॉलेज चाईबासा के हाॅल 13 में मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पश्चिमी सिंहभूम के अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्दु कुमार बड़ाईक शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि अधिकार के साथ कर्तव्य का पालन करना चाहिए और सर्वे में यह देखा गया है कि वोटर लिस्ट में इस जिला के नए मतदाता की संख्या बहुत कम है. इसलिए इनकी संख्या को बढ़ाना हमारा कर्तव्य है. क्योंकि अच्छी सरकार के लिए हम सभी को जागृत होना जितना आवश्यक हैं. उतना ही एक अच्छे नागरिक के लिए अपना अधिकार एवं कर्तव्य का पालन करना आवश्यक है.
इस अवसर पर महिला कॉलेज के प्रचार्या डॉ प्रीति बाला ने कहा कि हमें स्वतंत्रता बड़ी कठिनाइयों से मिली है. जिसमें कई महापुरुषों को बलिदान देना पड़ा है. इसलिए इसे बचाए रखना आवश्यक है. इसके लिए आवश्यक है कि हम एक अच्छे नागरिक बने और एक अच्छे नागरिक को अपने अधिकार का प्रयोग करना और अपने कर्तव्य को निभाना जरूरी है. इसलिए वैसी छात्राएँ जिन्होंने अभी तक योग्य होने के बाद भी वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं दर्ज कराया है. उसे अतिशीघ्र दर्ज करा लें.
शनिवार को 2:00 बजे से बीएलओ प्रीति गुप्ता के द्वारा महिला कॉलेज चाईबासा में छात्राओं का वोटर लिस्ट में नाम शामिल किया जाएगा.
इस अवसर पर नगर पार्षद संतोष कुमार तथा अंशु पांडे और साथ ही महिला कॉलेज के प्रोफेसर गण मिथिलेश सिंह, रजनी कुमारी, शताब्दी दत्ता,चमेली साव, गीता बिरुवा, दिव्या शर्मा , लक्ष्मी गोप, अलका प्रधान और बड़ी संख्या में इंटर की छात्राएंँ उपस्थित थीं.