Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर रस्सेल हाई स्कूल में पुर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सांसद गीता कोड़ा जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा हर्षोल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस आदिवासी दिवस कार्यक्रम में दूर-दूर गांव से ग्रामीण कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सिंगबोंग नाम से पूजा किया गया. इस पूजा में पुर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सांसद गीता कोड़ा विधायक सोनाराम सिंकु ने मुख्य रूप से भाग लिया. पुजा के पश्चात नगर भ्रमण मादर नृत्य के साथ किया गया.
भ्रमण में रितुई-गुन्डुई शहीद स्थल श्रद्धांजलि एवं माल्यार्पण किया गया. वही कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद भी पहुचे. मंच का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वीर शहीद भागवान बिरसा मुन्डा, माहत्मा गांधी, जयपाल सिंह मुन्डा, सिद्ध-कानु एवं फूलों-जाना का माल्यार्पण किया गया. इसके पश्चात सभी मुखिया मानकी मुंडा अन्य लोगों का विचार रखा गया. कार्यक्रम में आए मुखिया मानकी मुंडा को धोती गमछा एवं बिरसा मुंडा की तस्वीर देखकर सम्मानित किया गया. सम्मानित कार्यक्रम में आए सभी गाजन वादक दल को भी सम्मानित किया गया.
जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने संबोधित करते हुए कहा इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को जोहार एवं आप सभी को स्वागत करता हूं. विश्व आदिवासी दिवस हम सभी के लिए गौरव की बात है. आदिवासी दिवस सिर्फ आदिवासियों का नहीं बल्कि हर जाति हर धर्म के भाइयों के लिए हैं. आदिवासियों के पहचान आज जो है हमारे पूर्वजों में बिरसा मुंडा सिद्धू कानू पोटो हो, पांडु हो, बडाए हो, नारा हो इन सभी वीर पुरुषों ने हम आदिवासियों को पहचान दिलाया है. हम सभी को नशा पान युवा हवा-हवा आदि जैसे गलत धारणाओं से हम सभी को दूर रखना है यही गलत धारणाएं हैं. जिससे हम सभी आदिवासी भाई पीछे रह जाते हैं. समाज में होने वाले धर्म परिवर्तन पर रोक होनी चाहिए पूर्वजों से चलते आ रहे संस्कृति पूजा को बरकरार रखना हम सभी आदिवासी भाइयों का जिम्मेवारी है. बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना चाहिए. हम सभी आदिवासी भाइयों को एकता बनाकर चलना है. आगे भी अपना समाज को बचाकर चलना है, जल जंगल जमीन को बचा कर रखना है.